DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुरादाबाद में सरकारी गाड़ी के बोनट पर युवकों का स्टंट:मजिस्ट्रेट लिखी कार पर सिगरेट के छल्ले उड़ाते दिखे, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद में एक सरकारी वाहन के बोनट पर चार युवकों द्वारा स्टंट करने और सिगरेट के छल्ले उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वाहन पर “मजिस्ट्रेट” का बोर्ड स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में युवक सड़क किनारे खड़ी एक कार के बोनट पर बैठकर सिगरेट पीते और रील बनाते दिख रहे हैं। इस सरकारी वाहन का नंबर UP 21 DM 8746 बताया जा रहा है और इसमें लाल-नीली इमरजेंसी लाइट भी जलती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो इंस्टाग्राम के एक पेज पर वायरल हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वाहन और उसमें मौजूद युवकों की पहचान कर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने सरकारी वाहनों के दुरुपयोग और सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे स्टंट करने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही इस संबंध में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।


https://ift.tt/aHXpvbh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *