इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर कोठी विचारपुरा के पास गुरुवार रात एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिविल लाइन के नगला बाबा निवासी 18 वर्षीय विवेक पुत्र बालकिशन गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से कोठी विचारपुरा जाने की बात कहकर निकला था। रात करीब नौ बजे वह दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर चल रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के समय पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत हादसे की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। विवेक के चाचा सोनपाल के मुताबिक, जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो विवेक की सांसें चल रही थीं। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही विवेक ने दम तोड़ दिया। विवेक दो भाइयों में सबसे छोटा था और भट्टे पर मजदूरी कर परिवार का सहारा बना हुआ था। हादसे के बाद मां सुखदेवी सहित पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
https://ift.tt/h3PdAXl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply