भागलपुर के बिहपुर प्रखंड स्थित नन्हकार गांव निवासी पूर्व सैनिक गुंजन चौधरी का शव महंत स्थान चौक के पास एक गढ्ढे से बरामद किया गया है। वह पिछले चार दिनों से लापता थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। गुंजन चौधरी सच्चिदानंद चौधरी के पुत्र थे। उन्होंने भारतीय सेना से नौकरी छोड़ दी थी और घर पर ही रहते थे। मृतक के भांजे दीपक कुमार ने बताया कि वे पिछले चार दिन से लापता थे। हालांकि उनकी गुमशुदगी की कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। महंत स्थान चौक के पास मिला शव पुलिस को 28 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे महंत स्थान चौक के पास एक गढ्ढे में एक लावारिस शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। बाद में, परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान गुंजन चौधरी के रूप में की। पुलिस अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद शाह के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, युवक की मृत्यु लगभग तीन दिन पहले हुई प्रतीत होती है। पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच की है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/auCIhiR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply