आर.आर.के. विद्यालय में दो दिवसीय ‘किड्स डांस शो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सरी से कक्षा एक तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करना तथा विद्यालय परिसर में खुशनुमा माहौल बनाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके बाद नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने परिसर को भक्तिमय और ऊर्जावान बना दिया। नर्सरी ‘ए’ के बच्चों ने काले चश्मे पहनकर शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभागार तालियों से गूंज उठा। नर्सरी ‘बी’ के छात्रों ने ‘आई एम सो हैप्पी’ गीत पर मनमोहक नृत्य किया। वहीं, नर्सरी ‘सी’ के बच्चों ने ‘डिस्को दीवाने’ पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। एल.के.जी. ‘ए’ ने ‘सितारे जमीन पर’, एल.के.जी. ‘बी’ ने ‘चले जैसे हवाएं’ और एल.के.जी. ‘सी’ ने ‘दादाजी की छड़ी हूँ मैं’ गीतों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। यू.के.जी. ‘ए’ ने ‘साकी-साकी’, यू.के.जी. ‘बी’ ने ‘सी गोलमाल’ और यू.के.जी. ‘सी’ ने ‘टुकुर-टुकुर’ पर ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया। इसके बाद कक्षा एक ‘ए’ ने ‘वी लाइक टू पार्टी’, कक्षा एक ‘बी’ ने ‘बम्बल बी’ और कक्षा एक ‘सी’ ने ‘हवा हवाई’ गीत पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को श्रीदेवी की याद दिलाई। प्रस्तुतियों के बीच रूबी हाउस ने ‘हर तरफ हर जगह है उसी का नूर’ और टोपाज हाउस ने ‘अपना हर दिन ऐसे जियो’ पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे बच्चों की मासूम मुस्कान, आत्मविश्वास और मंच कौशल प्रभावशाली था। अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा देखकर प्रसन्न दिखाई दिए और तालियों की गूंज से बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ। प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने सभी बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि “नृत्य एक ऐसी कला है जो बच्चों में नई ऊर्जा भरने के साथ उनके व्यक्तित्व का निर्माण भी करती है।”
https://ift.tt/nfCYmj9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply