महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के महेवा गांव में शुक्रवार को पेशाब करने से रोकने पर शुरू हुई रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों और गोलीबारी में कुल छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह विवाद कुछ दिन पहले आलोक यादव के घर हुए कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान शुरू हुआ था। बताया गया कि कुछ युवक शराब पीकर ज्ञानेंद्र द्विवेदी के दरवाजे पर पेशाब कर रहे थे। ज्ञानेंद्र के पुत्र ने इसका विरोध किया, जिसके बाद उसके और परिवार के साथ मारपीट की गई थी। यह मामला थाने तक पहुंचा था और मुकदमा भी दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। परिजनों का आरोप है कि दबंग लगातार धमकियां दे रहे थे और पुलिस ने उनकी शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण यह वारदात हुई। शुक्रवार को इसी पुरानी रंजिश के चलते ज्ञानेंद्र द्विवेदी के पुत्र को गांव के मेले में जाते समय रोककर फिर से विवाद शुरू किया गया। सूचना मिलने पर ज्ञानेंद्र के बड़े भाई राम द्विवेदी मौके पर पहुंचे, तो दबंगों ने उन पर अवैध तमंचे से गोली चला दी, जिससे राम द्विवेदी घायल हो गए। जब ज्ञानेंद्र अपने भाई को बचाने पहुंचे, तो उनकी बंदूक छीनकर उन पर भी फायरिंग की गई। गोली लगने के बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस संघर्ष में ज्ञानेंद्र के पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष की एक वृद्ध महिला भी घायल हुई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ज्ञानेंद्र और उनके परिवार का आरोप है कि घटना के वक्त डायल 112 पुलिस के सामने भी दबंगों द्वारा मारपीट की गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। गांव में इस वारदात से दहशत का माहौल है।
https://ift.tt/snQ8utT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply