मऊ जिले के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद के निदेशक डॉ. नीलेश एम. देसाई पहुंचे। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया, जिसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करना था। डॉ. देसाई ने छात्रों के साथ अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए जिज्ञासा भरे प्रश्नों के उत्तर भी दिए, जिससे उनमें वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक दीपक सिंह गगनयान यूनिट, अहमदाबाद भी उपस्थित रहे। डॉ. देसाई ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाने के लिए वैज्ञानिक सोच की आवश्यकता है, और बच्चों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने इसरो के निदेशक और अन्य वैज्ञानिकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मऊ का सौभाग्य है कि बेसिक शिक्षा के बच्चों को देश के इतने बड़े वैज्ञानिक का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में बच्चों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए और अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और इसरो की पूरी टीम का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मऊ के बेसिक शिक्षा के बच्चे भविष्य में अंतरिक्ष अनुसंधान की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से वायोमिका फाउंडेशन से गोविंद जी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव ,डी सी अनिल चौरसिया, आलोक सिंह, एस आर जी अरविंद पांडे, राकेश कनौजिया, सहेंद्र सिंह , गौरव कुमार राय, चंदन सिंह ,दीनानाथ राय, पुनीत राय ,विक्रांत ,अरविंद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव सहित शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम सेवक राम ने किया।
https://ift.tt/5TP7Z4w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply