खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने आज खेल विभाग की योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की। खेल विभाग का 668 करोड़ रुपये का बजट किन परियोजनाओं में निवेश हुआ है और उस प्रोजेक्ट का अभी क्या स्टेटस है, इसकी अपडेट जानकारी उन्होंने ली। इसके अलावा मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित खेल विभाग से जुड़ी 14 परियोजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनमें से 8 तीव्र गति से आगे बढ़ रही हैं और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। 257 स्टेडियम पूरे हो चुके हैं, 77 नए स्टेडियम स्वीकृत कुल 668 करोड़ रुपये के बजट में से 498 करोड़ रुपये का व्यय भवन निर्माण, खेल अवसंरचना विकास, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों, एकलव्य केंद्रों, ओपन जिम, मल्टी जिम, जिला एवं पंचायत स्तर के खेल मैदानों के निर्माण पर किया गया है। प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम परियोजना के अंतर्गत 257 स्टेडियम पूरे हो चुके हैं और 77 नए स्टेडियम स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री ने इनके रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों द्वारा सुनिश्चित करने पर बल दिया तथा कहा कि खेल क्लबों के माध्यम से इन अवसंरचनाओं को सक्रिय किया जाना प्राथमिकता होनी चाहिए। 16 लाख विद्यार्थियों का बैटरी टेस्ट किया गया बैठक में ‘मशाल’ प्रतियोगिता की भी समीक्षा की गई, जिसके तहत पिछले डेढ़ वर्ष में बिहार के सभी जिलों और प्रखंडों में लगभग 16 लाख विद्यार्थियों का बैटरी टेस्ट किया गया है। पंचायत स्तर पर मनरेगा के माध्यम से खेल मैदानों के निर्माण की भी समीक्षा की गई। कुल 5425 मैदान सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें से 4662 मैदान पूरे हो चुके हैं और 763 मैदान तीव्र गति से निर्माणाधीन हैं।
https://ift.tt/rGTOiAQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply