किशनगंज के सदर थाना क्षेत्र में स्टाइल बाजार मॉल के पास शुक्रवार को एक महिला से सोने के जेवरात की ठगी हाे गई। पीड़ित महिला गीता देवी ने इसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज कराई है। गीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने सोनार पट्टी स्थित घर की ओर जा रही थीं, तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए। उन्होंने महिला से कुछ अशुभ बातें कहकर उन्हें डरा दिया और अपनी बातों में उलझा लिया। महिला को उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था और वह धीरे-धीरे उनके साथ बाजार की ओर बढ़ने लगीं। ठगों ने महिला काे भरमाकर की टप्पेबाजी ठगों ने महिला से सभी धातु के जेवरात निकालने को कहा। इसके बाद उन्होंने महिला के हाथों से सोने के दो बाला, एक सीकरी और टॉप्स निकाल लिए। सभी जेवरात एक बैग में रखने के बाद, जैसे ही महिला पीछे मुड़ी, दोनों व्यक्ति जेवरात लेकर फरार हो गए। गीता देवी ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनाें को दी घटना के बाद गीता देवी अपने घर पहुंचीं और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ सदर थाना पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि ठगी के मामले में आवेदन प्राप्त हो गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि ऐसी ही एक घटना 22 नवंबर को भी सदर थाना क्षेत्र के सुभाषपल्ली चौक के पास हुई थी। उस मामले में भी एक महिला से सोने के जेवरात की ठगी की गई थी। पुलिस ने मामलें में दर्ज की एफआईआर पीड़ित महिला के पति सुदीप्तो दास के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उस घटना में भी दो व्यक्तियों ने महिला को अशुभ बातें कहकर सम्मोहित किया था और गले से सोने की चेन, दो बाला और एक अंगूठी उड़ा ली थी।
https://ift.tt/dZa2MWI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply