मुलायम सिंह यादव परिवार की सबसे नई नवेली दुल्हन ने इटावा में धूमधाम से गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश से पहले नवदंपति आर्यन यादव और सेरिंग, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे। दोनों ने उनका आशीर्वाद लिया और फिर अन्य रस्में के लिए घर पहुंचे। परिवार ने परंपरागत तरीके से दोनों का स्वागत किया। नई दुल्हन सेरिंग का गृह प्रवेश कराने के लिए आर्यन की मां प्रेमलता यादव पूजा की थाली सजाए खड़ी थीं। उन्होंने अपनी नई बहू सेरिंग की बलाएं उतारीं और घर में प्रवेश कराया। इसके बाद आधी रात तक घर में जश्न हुआ। आर्यन, सपा प्रमख अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं। 25 नवम्बर को सैफई में आर्यन और सेरिंग की शादी हुई थी। इसमें 50 हजार से अधिक गेस्ट पहुंचे थे। नई बहू के गृहप्रवेश की तस्वीरें देखिए… 25 नवम्बर को आर्यन-सेरिंग की हुई थी शादी आर्यन यादव और सेरिंग की शादी 25 नवम्बर को सैफई में भव्य तरीके से हुई थी। समारोह में अखिलेश यादव, डिपंल यादव, चाचा रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, सांसद अफजाल अंसारी, मोहिबुल्लाह नदवी समेत सपा के सांसद-विधायकों के अलावा योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह भी पहुंचे थे। सैफई में नेताजी की समाधि पर लिया आशीर्वाद गृह प्रवेश के पहले आर्यन अपनी पत्नी सेरिंग को लेकर सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे। दोनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। आर्यन ने सेरिंग को मुलायम सिंह यादव से जुड़ी यादें और उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। दोनों करीब 15 मिनट तक वहां थे। इसके बाद सैफई गांव पहुंचे। गांव में सभी बड़े बुजुर्गों के घर पहुंचे और दोनों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जगह-जगह नवदंपति की आरती उतारी गई। नई दुल्हन को गिफ्ट्स भी मिले। रात में हुआ गृह प्रवेश गुरुवार शाम 7.30 बजे के बाद गृह प्रवेश का मुहुर्त था। आर्यन-सेरिंग शाम करीब साढ़े सात बजे फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचे। यहां पूरा मोहल्ला उनके स्वागत को तैयार था। ढोल-नगाड़ों, मंगल गीतों के बीच जमकर आतिशबाजी की जा रही थी। पूरे घर को फूलों और लाइटिंग से विशेष रूप से सजाया गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे दूल्हा-दुल्हन को गृह प्रवेश कराया गया। आर्यन- सेरिंग के मुख्य द्वार पर कदम रखते ही घर की महिलाओं ने तिलक लगाया, मां ने पहले आरती उतारी। मां प्रेमलता यादव ने पारंपरिक तरीके से दीपक, कलश और थाली में फूल-अक्षत के साथ रस्में पूरी कराई। जेठानी अभिषेक यादव की पत्नी ने फूलों की वर्षा कर आशीर्वाद दिया। दूल्हा-दुल्हन को जानिए… मुलायम सिंह के भाई के बेटे हैं आर्यन मुलायम सिंह यादव अपने 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। आर्यन उनके तीसरे नंबर के भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे हैं। आर्यन के बड़े भाई अभिषेक यादव उर्फ अंशुल इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उनकी मां प्रेमलता यादव इटावा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा इटावा में हुई। इसके बाद उन्होंने डीपीएस, नोएडा से कक्षा-7 से 12 तक की पढ़ाई की। फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स करने के बाद वह इंग्लैंड चले गए। वहां कार्डिफ यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी (बिजनेस) की डिग्री हासिल की। साल- 2019 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से मास्टर ऑफ कॉमर्स पूरा किया। इसी यूनिवर्सिटी से अखिलेश यादव ने भी हायर एजुकेशन हासिल की थी। सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट की वकील हैं सेरिंग आर्यन यादव की दुल्हन सेरिंग के पिता रिंगजन अंगचुक लद्दाख के जाने-माने ठेकेदार हैं। सेरिंग, खुद सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। दोनों की रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर, 2024 को दिल्ली में हुई थी। पहले शादी मार्च- 2025 में होनी थी। लेकिन, जनवरी में आर्यन के पिता राजपाल यादव के निधन के बाद शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। —————————— ये खबर भी पढ़िए… इटावा में मृदुल तिवारी 12 मिनट में गुस्साकर वापस लौटे:बिग बॉस फेम के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू; बैरिकेडिंग, स्टेज और कुर्सियां तोड़ीं बिग बॉस फेम यूट्यूबर मृदुल तिवारी शो से निकले के बाद पहली बार अपने पैतृक शहर इटावा पहुंचे। उन्हें देखने को हजारों फैंस की भीड़ जुटी। जगह-जगह फूल माला से स्वागत हुआ। इस दौरान फैंस बेकाबू हो गए। सेल्फी लेने की होड़ में फैंस ने स्टेज के पास ही कुर्सियां तोड़ डालीं। बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करने लगे। भीड़ के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। आखिरकार महज 12 मिनट रुकने के बाद मृदुल तिवारी गुस्से में आकर कार्यक्रम पूरा किए बिना ही लौट गए। पुलिस का कहना है कि रोड शो में कारों और बाइकों से स्टंटबाजी की गई। अनुमानित भीड़ की भी जानकारी नहीं दी गई थी। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/F5b3vYG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply