DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की मौत:रिव्यू मीटिंग में कुर्सी से नीचे गिरे, साथियों ने CPR दिया…लेकिन बच नहीं पाए

कानपुर में ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी) के निदेशक प्रो. शांतनु दुबे (55) 89 कृषि विज्ञान केंद्रों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बैठक के बीच उन्हें बेचैनी महसूस हुई। वे पसीने में पूरी तरह भीग गए।देखते-देखते वे अपनी कुर्सी से नीचे गिर पड़े। आसपास मौजूद अधिकारियों ने उन्हें संभाला। तुरंत सीपीआर दिया। फिर उन्हें रावतपुर स्थित कार्डियोलॉजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रो. शांतनु का अंतिम संस्कार भैरव घाट पर किया गया। उनकी बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान दोनों बहनें रो पड़ीं। ऑनलाइन मीटिंग में बिगड़ी तबीयत
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी) कानपुर के निदेशक प्रो. शांतनु दुबे गुरुवार सुबह करीब 11:15 बजे ऑनलाइन मीटिंग ले रहे थे। इसी दौरान वह कुर्सी से नीचे गिर पड़े। उन्हें एक किलोमीटर दूर स्थित कार्डियोलॉजी ले जाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे डेयरी एक्सटेंशन एजुकेशन में पीएचडी की हाल ही में हार्ट अटैक से हुई मौतों की घटनाएं… 27 नवंबर 2025: लखनऊ में बोलते-बोलते स्मार्ट सिटी GM की मौत
लखनऊ स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर (GM) अजय कुमार सिंह की गुरुवार शाम 4 बजे मौत हो गई। वे करीब 62 साल के थे। वे अपने ऑफिस में IAS अधिकारियों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जानकारी दे रहे थे। तभी उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। इस पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हार्ट में स्टंट डाला, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। पूरी खबर पढ़िए 28 मई 2025: सचिवालय कर्मी की ऑफिस में हार्ट अटैक से मौत
लखनऊ सचिवालय में मीटिंग के दौरान सेक्शन अधिकारी पंकज कुमार (44) की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह वित्त अनुभाग-35 में तैनात थे। पंकज कुमार एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर (एपीसी) दीपक कुमार की अध्यक्षता में चल रही बैठक में भाग ले रहे थे। जब उन्हें हार्ट अटैक आया था। यहां पढ़ें पूरी खबर 25 मई 2025- KGMU के 47 साल के अफसर की हार्टअटैक से मौत
लखनऊ में KGMU के नेत्र रोग विभाग के 47 साल के सहायक प्रशासनिक अफसर प्रदीप कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। घर में रविवार देर रात प्रदीप ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। परिजन उनको लेकर लोहिया संस्थान के इमरजेंसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर 22 मई 2025- लखनऊ के नर्सिंग ऑफिसर की जयपुर में मौत
इससे पहले गुरुवार रात को राजधानी लखनऊ से अपने गृह जनपद जयपुर गए 29 साल के नर्सिंग ऑफिसर की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शुक्रवार को जयपुर पहुंचने के बाद नर्सिंग ऑफिसर राजेन्द्र यादव आराम करने के लिए लेटे तो इसके बाद फिर उठें ही नहीं। पढ़ें पूरी खबर 21 मई 2025: लोहिया संस्थान के MBBS इंटर्न की हुई थी मौत
इससे पहले बुधवार रात डिनर करने के बाद लोहिया संस्थान के MBBS इंटर्न डॉ.विवेक पांडेय को भी अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हें लोहिया की एमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार तड़के उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया था। पढ़ें पूरी खबर ————————- ये भी पढ़ें यूपी में पारा 7.4°, इटावा-मेरठ सबसे ठंडे:काशी-मिर्जापुर समेत 10 शहरों में कोहरा, लखनऊ में कई फ्लाइट्स देर से उड़ीं यूपी में ठंड बढ़ने लगी है। 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। इटावा सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। मेरठ में पारा 7.5 डिग्री तक लुढ़क गया। कानपुर का पारा 8.5 और गाजियाबाद का 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। AQI 351 रहा। देश में नोएडा (AQI 406) और दिल्ली के बाद गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक जहरीली रही। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/YkRStgX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *