बदायूं के सर्राफा बाजार में शुक्रवार दोपहर एक युवक ग्राहक बनकर आया और सर्राफा कारोबारी की दुकान से सोने की तीन चेन लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के हलवाई चौक स्थित जुगल किशोर प्रहलादी लाल नामक सर्राफा दुकान पर दोपहर करीब 11:30 बजे हुई। एक युवक काली जींस और काली जैकेट पहने दुकान पर पहुंचा और सोने की चेन दिखाने को कहा। उसने लगभग एक से डेढ़ तोले वजन की चेन मांगी, जिसके बाद दुकानदार ने उसे विभिन्न डिजाइन की चेन दिखाना शुरू कर दिया। इसी बीच, दुकान पर कुछ अन्य ग्राहक भी आ गए, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। दुकानदार सभी ग्राहकों को जेवरात दिखाने में व्यस्त हो गया। इसी मौके का फायदा उठाकर युवक सोने की तीन चेन लेकर दुकान से फरार हो गया। एक महिला ग्राहक ने शोर मचाया और वहां मौजूद एक अन्य युवक ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह बाजार की भीड़ में गायब हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दुकानदार घटना के बाद परेशान दिख रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गई। पीड़ित कारोबारी के अनुसार, चोरी हुई चेन की कीमत लगभग चार से साढ़े चार लाख रुपये है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/ly6gSVQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply