संभल में शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई। मस्जिद की ओर जाने वाले तीनों रास्तों पर बैरियर लगाकर नाकाबंदी की गई थी। पुलिस के अलावा RRF और PAC बल भी तैनात रहा। नमाजियों के अलावा अन्य लोगों को धार्मिक स्थल पर जाने की अनुमति नहीं थी। सत्यव्रत पुलिस चौकी पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से नमाज के दौरान पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई। नमाज शुक्रवार दोपहर 1:40 बजे शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर विवाद के बीच अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्वक अपने घरों को लौट गए। पुलिस-प्रशासन जामा मस्जिद और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी कर रहा है। एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह ने फोर्स के साथ मस्जिद इलाके समेत पूरे शहर में सक्रियता बनाए रखी। सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी और असमोली सीओ कुलदीप कुमार थाना पुलिस के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। जामा मस्जिद क्षेत्र में क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा, एसएसआई संदीप बालियान और चौकी इंचार्ज आशीष तोमर भी मौजूद थे।
सैयद नाजिर हुसैन ने बताया कि नमाज बहुत अच्छे माहौल में अदा की गई, जिसमें लगभग 400-500 लोग शामिल थे। नवाब साद आदिल ने कहा कि जामा मस्जिद में 500 लोगों ने नमाज अदा की और भाईचारा कायम रखने तथा देश-प्रदेश में अमन-शांति की दुआ की गई।
एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर बल तैनात किया गया था और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह नमाज पहले की जुमे की नमाज की तरह ही शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।
https://ift.tt/XWYl6JQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply