नवादा में 27 नवंबर 2025 को जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में एक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम-2011 और लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 के तहत कार्यरत आईटी प्रबंधक, आईटी सहायक और कार्यालय सहायकों को हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। ये कार्ड बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, बिहार, पटना द्वारा संचालित समूह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित हैं। कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना उद्देश्य जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। इसके माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा और आर्थिक संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शम्भू शरण पांडेय ने वितरित किए जा रहे हेल्थ कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह बीमा सुविधा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी लागू है। इस पॉलिसी में प्रत्येक कर्मचारी को 5,00,000 रुपए तक का व्यक्तिगत बीमा कवर उपलब्ध कराया गया है। इस योजना में परिवार की परिभाषा “केवल कर्मचारी” के रूप में निर्धारित है। हेल्थ कार्ड के कवरेज की जानकारी हेल्थ कार्ड के कवरेज संबंधी जानकारी में बताया गया कि योजना के सेक्शन-ए में मूल कवरेज के तहत रोगी के रूप में भर्ती उपचार, अंग दान व्यय, डे-केयर उपचार, भर्ती होने से पूर्व एवं पश्चात चिकित्सा व्यय, आधुनिक उपचार, वैकल्पिक चिकित्सा के अंतर्गत भर्ती उपचार, डोमिसिलरी हॉस्पिटलाइजेशन तथा बेरियाट्रिक सर्जरी शामिल हैं। वहीं, सेक्शन-बी में वैकल्पिक कवरेज के रूप में मातृत्व व्यय, आपातकालीन ग्राउंड एम्बुलेंस, डोमिसिलरी हॉस्पिटलाइज़ेशन में संशोधन तथा बाह्य जन्मजात विकृतियां सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में कुल 83 हेल्थ कार्ड वितरित किए गए, जिनमें 01 आईटी प्रबंधक, 14 आईटी सहायक तथा 68 कार्यालय सहायक शामिल थे। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर-सह-प्रभारी गोपनीय शाखा, श्री राजीव कुमार, सीनियर डिप्टी कलेक्टर-सह-प्रभारी जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री अमरनाथ कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/hD8rtUb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply