जमुई उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरा प्रखंड के गोपालपुर में एक कार से 840 बोतल (315 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान 2 तस्करों को भी अरेस्ट किया गया है। विभाग ने पूरे नेटवर्क की जांच तेज कर दी है। यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रैथनी गांव निवासी नंदकिशोर सहनी और दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के वेलपाड़ा निवासी अजीत कुमार राय के रूप में हुई है। झारखंड के गिरिडीह से दरभंगा ले जाई जा रही थी शराब उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी कि विभाग को सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप जमुई के रास्ते बिहार के अन्य जिलों में भेजी जा रही है। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर खैरा के गोपालपुर इलाके में निगरानी बढ़ाई गई। निगरानी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह शराब झारखंड के गिरिडीह से दरभंगा ले जाई जा रही थी। उत्पाद विभाग दोनों तस्करों से पूछताछ कर पूरे तस्करी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रहा है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा।
https://ift.tt/Zi5Rmd4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply