पलवल जिले में ड्यूटी खत्म कर अपने गांव लौट रहे एक व्यक्ति की ऑटो पलटने से मौत हो गई। यह हादसा ऑटो ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर अज्ञात ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा 19 नवंबर को घटित हुआ था। गांव जाने के लिए पकड़ा था ऑटो मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि मथुरा (यूपी) के कोटा-घरौरा गांव के भगवान सिंह ने यह शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उनके जीजा 45 वर्षीय मदन सिंह, जो मथुरा (यूपी) के सैदपुर गांव के रहने वाले थे, पलवल में नौकरी करते थे। 19 नवंबर को नौकरी से छुट्टी के बाद मदन सिंह पलवल से अपने गांव के लिए ऑटो में सवार हुए थे। नेशनल हाईवे-19 पर ऑटो ड्राइवर तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसी दौरान कश्मीरा धान मिल के पास नेशनल हाईवे-19 पर ऑटो पलट गया, जिससे मदन सिंह को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव घायल मदन सिंह को पहले होडल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें पलवल जिला नागरिक अस्पताल, नोएडा के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और फिर केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 25 नवंबर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मथुरा की छाता पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज भगवान सिंह ने बताया कि वे अपने जीजा के इलाज में व्यस्त होने के कारण तुरंत शिकायत दर्ज नहीं करा सके थे। 27 नवंबर को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने मुंडकटी थाने में लिखित शिकायत दी। मुंडकटी थाना पुलिस ने 27 नवंबर की देर रात शिकायत के आधार पर अज्ञात ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ऑटो के नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/JYbFsBd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply