सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र अंतर्गत युसुफपुर चौराहे पर शुक्रवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हरदिहवा निवासी मोहम्मद ईसा (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरैना निवासी मैनुद्दीन (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों स्टेरिंग मिस्त्री बताए जा रहे हैं और किसी काम से बर्डपुर की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लगभग 15 मीटर दूर तक उछलकर सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल मैनुद्दीन को उठाकर सीएचसी बर्डपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें माधव प्रसाद तिवारी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। मृतक मोहम्मद ईसा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मोहाना थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बोलेरो ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे के बाद बोलेरो और उसका चालक दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि चालक से पूछताछ जारी है और वाहन की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थानाप्रभारी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही से लोगों की जान लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि युसुफपुर चौराहा तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसों का केंद्र रहा है। कुछ ही दिनों के भीतर यह हाईवे पर तीसरा बड़ा हादसा बताया जा रहा है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि चौराहे पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियंत्रण की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह ने आगे बताया कि घायल मैनुद्दीन का इलाज लगातार जारी है और उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी चालक तथा वाहन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/EbmnMwS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply