बस्ती शहर के गांधीनगर में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क से गुजर रहे एक ट्रक में बिजली का केबल फंसने से दो बिजली के खंभे टूट गए और 11 हजार वोल्ट की लाइन सड़क पर गिर गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, गांधीनगर में दो महीने पहले खुले तारों की जगह केबल लगाए गए थे। सड़क पार कर रहा यह केबल पिछले लगभग दस दिनों से काफी नीचे झूल रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की थी। विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आकर जांच भी की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। बड़ी गाड़ियां गुजरते समय लोग डंडे के सहारे तार को ऊपर करते थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक वहां से गुजरा और उसमें केबल फंस गया। इससे एक तरफ का सीमेंट का खंभा पूरी तरह टूट गया, जबकि दूसरी तरफ 11 हजार वोल्ट की सप्लाई वाला खंभा नीचे से टूटकर झूल गया। सड़क पर केबल गिरने से हड़कंप मच गया। उस समय सड़क पर भारी यातायात था। लोग चिल्लाकर वाहनों को रुकवा रहे थे। तत्काल गिदही सब-स्टेशन को फोन कर एसबीआई फीडर बंद कराया गया। कुछ देर बाद बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और केबल काटकर रास्ता साफ किया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। घटना के लगभग 15 घंटे बाद भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। करीब ढाई हजार उपभोक्ता बिना बिजली के हैं।
https://ift.tt/uS18K6j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply