सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ. राजागपति आर ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालिका) रहीमाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखा और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में हिला हवाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल पारसी को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी बेहतर ढंग से हो सके। निरीक्षण में कुल 370 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने छात्राओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी बच्चियों को जूते-मोजे उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्यालय में लगे आरओ की जल गुणवत्ता की भी जांच कराई। इसके बाद किचन परिसर में पहुंचकर भोजन के मैन्यू, साफ-सफाई और बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा। मेडिकल कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और डाइनिंग हॉल का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में गंदगी देखकर साफ सफाई के निर्देश दिए है। कक्षाओं में पहुँचकर जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद किया और विद्यालय में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कक्षा-कक्षों में स्मार्ट बोर्ड लगाए जाएं, जिससे शिक्षा और प्रभावी व सुगम बन सके।
शिक्षकों की उपस्थिति, चिकित्सकीय व्यवस्था एवं रजिस्टरों की स्थिति पर भी जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रधानाचार्य और लेखाकार को निर्देशित किया कि सभी अभिलेखों को अद्यतन रखा जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी छात्रावास भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने बेडशीट, शौचालय, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि छात्रावास और विद्यालय की नियमित साफ-सफाई कराई जाए तथा परिसर में डस्टबिन की संख्या बढ़ाई जाए। विद्यालय भवन की बाउंड्री दीवार ऊंचाई में कम पाए जाने पर उन्होंने उसे मानक के अनुरूप बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://ift.tt/e5vHM8F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply