सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने मतदाता पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है। गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं पल्लवी पटेल ने साफ कहा—“मैं SIR फॉर्म नहीं भरूंगी। यह प्रक्रिया ही गलत है। मैं इस देश की नागरिक हूं, मेरे पास सभी वैध दस्तावेज हैं, तो मैं फॉर्म क्यों भरूं?” वह सरदार पटेल सेवा संस्थान में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रही थीं। “मैं वोटर हूं, हमेशा से वोट दे रही हूं… फॉर्म न भरने से मेरा मताधिकार नहीं छिनेगा” पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि फॉर्म न भरने पर क्या उनका नाम वोटर सूची से कट जाएगा, तो उन्होंने तुरंत पलटकर कहा—“मैं कैसे वंचित रह जाऊंगी? मैं जन्म से वोटर हूं, हमेशा से वोट दे रही हूं। आज अगर फॉर्म नहीं भरूंगी तो क्या मेरे अधिकार खत्म हो जाएंगे?” पटेल ने कहा कि उनके पास सभी दस्तावेज हैं और वोटिंग का लंबा इतिहास है, ऐसे में पुनरीक्षण की जरूरत ही नहीं है। “SIR फॉर्म भरना है या नहीं… यह जनता की मर्जी” उन्होंने कहा—“अगर जनता SIR को ठीक समझती है तो फॉर्म भरे। अगर नहीं ठीक समझती तो न भरे। यह अधिकार जनता का है।” पटेल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा—“यह भी महिलाओं के आरक्षण जैसा है… कागजों में घोषणा, जमीन पर कुछ नहीं। SIR भी एक जुमला बनकर रह जाएगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया का असली उद्देश्य मतदाता सूची को सुधारना नहीं, बल्कि दूर-दराज के दलित, पिछड़े, गरीब और मजलूमों के वोट अधिकार को कमजोर करना है। “यह लोकतंत्र पर हमला है।” “जहां चुनाव, वहीं SIR… हमें सरकार की नीयत पर शक है” पल्लवी पटेल ने कहा कि विपक्ष इसलिए सवाल उठा रहा है, क्योंकि“जहां-जहां चुनाव होने हैं, जहां सरकार को ज्यादा सीट चाहिए, वहां SIR की आड़ में खेल किया जा रहा है। नीयत साफ नहीं है।” बीएलओ पर दबाव को बताया अमानवीय पटेल ने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया में बीएलओ और अधिकारियों पर अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है।“काम पूरा न होने पर तनख्वाह रोकने की धमकी दी जा रही है। यह अमानवीय है। एक सरकारी कर्मचारी 30 दिन काम अपनी सैलरी के लिए करता है, उसका वेतन रोकना गलत है।” डिटेंशन सेंटर पर सरकार को घेरा घुसपैठियों को लेकर बन रहे डिटेंशन सेंटर पर भी उन्होंने सवाल उठाए—“पहले बताइए इसका आधार क्या है? प्लान-B क्या है? सिर्फ घोषणा कर देने से क्या हो जाएगा? आगे की रणनीति क्या है?” रामभद्राचार्य के बयान पर सवाल टाला जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य के महिलाओं से जुड़े विवादित बयान पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर पल्लवी पटेल ने कहा—“मेरे कार्यक्रम से जुड़े सवाल पूछिए… बाकी दुनिया भर की बातें क्यों पूछ रहे हैं?” गोंडा में पल्लवी पटेल का यह बयान दिनभर चर्चा में रहा। SIR पहले से ही कई जिलों में विवादों में है और अब पल्लवी पटेल के इस बयान ने राजनीतिक गर्मी और बढ़ा दी है।
https://ift.tt/FJN1PLI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply