बिजनौर, 28 नवंबर, 2025: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से ‘आपदा मित्र योजना’ के तहत प्रथम चरण में 50 स्वयंसेवकों को आपदा प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर एसडीआरएफ लखनऊ के लिए रवाना किया। इन स्वयंसेवकों को आपदा का सामना करने में सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, ये आपदा मित्र जिले में ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से इन स्वयंसेवकों का चयन किया है। केंद्र सरकार द्वारा सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से आपदाओं के समय होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया जा रहा है। ‘आपदा मित्र परियोजना’ का संचालन आपदा मोचक निधि से किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वान्या सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 50 आपदा मित्रों को शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ लखनऊ भेजा जा रहा है। इनका 12 दिवसीय प्रशिक्षण 29 नवंबर से शुरू होगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के दिशा-निर्देशों पर इन स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी, भूकंप सुरक्षा, खोज एवं बचाव, अग्नि सुरक्षा, बरसात में बाढ़, आकाशीय बिजली और सीपीआर जैसे विषयों पर निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत, उन्हें आपातकालीन किट उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें फर्स्ट एड किट, लाइफ जैकेट, टॉर्च, सुरक्षा हेलमेट, लाइटर, बहु उपयोगी रस्सी, कटर और सीटी जैसे उपकरण शामिल होंगे। इनका उपयोग आपदा के समय किया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रशांत श्रीवास्तव सहित अन्य आपदा मित्र भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/4YjTJDI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply