अयोध्या के रुदौली में शुक्रवार सुबह गोगावां गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 62 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शव के पास कोई ऐसा दस्तावेज या सामान नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। आसपास के गांवों और थानों में मृतक के हुलिए का विवरण भेजकर पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन के गेट के पास बैठे हुए थे और अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके। पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशीष निगम ने कहा कि मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। यदि अगले 72 घंटों में भी पहचान नहीं हो पाती है, तो शव को मर्चरी में सुरक्षित रखने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का स्पष्ट रूप से पता लगाया जा सकेगा। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ हैं। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति अपने परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य के लापता होने की जानकारी दे रहा हो, तो तुरंत रुदौली कोतवाली से संपर्क करें, ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
https://ift.tt/fq7y2kU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply