मऊ सदर तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील में कार्यरत लेखपाल सुधीर कुमार की कथित आत्महत्या के विरोध में किया गया। संघ ने आरोप लगाया कि सुधीर कुमार ने एसआईआर कार्य के दबाव और अधिकारियों के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की। लेखपाल विवेक कुमार राय ने बताया कि फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील में कार्यरत लेखपाल सुधीर कुमार ने 25 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राय के अनुसार, सुधीर कुमार पर एसआईआर (SIR) कार्य का अत्यधिक दबाव था और उन्हें अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। उनकी शादी 26 नवंबर को तय थी, लेकिन छुट्टी मांगने पर उन्हें छुट्टी नहीं दी गई, बल्कि निलंबित कर दिया गया। विवेक कुमार राय ने आगे बताया कि छुट्टी न मिलने के बाद तहसील के अधिकारियों को सुधीर कुमार के घर भेजकर उन्हें और प्रताड़ित किया गया, जिससे आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया। प्रदर्शनकारी लेखपालों की मुख्य मांग है कि जिन अधिकारियों ने सुधीर कुमार को प्रताड़ित किया, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त, मृतक लेखपाल के परिवार को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की गई है। संघ ने सरकार से ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे। इस प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष वैभव प्रताप सिंह, मंत्री बलराम गुप्ता, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, संदीप वर्मा, विवेक कुमार राय, सत्येंद्र प्रकाश और शुभम पांडे सहित कई लेखपाल मौजूद रहे।
https://ift.tt/5xzFd2H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply