गोरखपुर जोन के एडीजी ने बलरामपुर की घटना में एक्शन लिया है। बिना सहमति के महिला आरक्षी को होली के दिन रंग लगाने के मामले में चल रही जांच में बलरामपुर जिले के तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। बलरामपुर एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलम्बित करने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने कहा कि महिला अपराध से जुड़े प्रकरण में जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जा रही है। 15 मार्च की घटना, विशाखा कमेटी की जांच पर कार्रवाई
बलरामपुर कोतवाली में 15 मार्च 2025 को होली खेलने के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक महिला सिपाही को रंग लगा दिया था। आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें रंग लगाने से रोका था। इसके बाद भी उन्होंने यह हरकत की थी। महिला आरक्षी ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी। मामले की जांच विशाखा कमेटी को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। जांच में सामने आया कि महिला आरक्षी की सहमति के बिना ही उसे जबरन रंग लगाया गया और अभद्रता की गई। कमेटी ने आचरण का दोषी पाया और इनके खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट दी। बलरामपुर एसपी विकास कुमार ने मुख्य आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी पन्नेलाल और आरक्षी शैलेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को निलम्बित करने के साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के तहत धारा 14(1) की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने कहा कि महिला संबंधी प्रत्येक प्रकरण में जीरो टालरेंस नीति का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
https://ift.tt/RTnslZ4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply