किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड में दो महीने पहले लापता हुए टीचर महबूब आलम का मामला अब हत्या में बदल गया है। पुलिस को गुरुवार देर रात मिली गोपनीय सूचना के आधार पर धनतोला पंचायत क्षेत्र में दफनाया गया टीचर का शव बरामद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। टीचर महबूब आलम हलदावन गांव के निवासी थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 सितंबर को दिघलबैंक थाने में दर्ज कराई गई थी। सूचना मिलने के बाद दिघलबैंक थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव बरामदगी के लिए गड्ढा खोदने का काम शुरू किया। 27 सितंबर की शाम घर से निकले थे परिजनों के अनुसार, महबूब आलम 27 सितंबर की शाम को घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे। शव बरामद होने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस हत्या के कारणों और इसमें शामिल संदिग्धों की तलाश में गहन छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दिघलबैंक थाना इस मामले की आगे की जांच कर रहा है।
https://ift.tt/Oqg9wkE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply