DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इंटरस्टेट चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार:मोतिहारी में बस स्टैंड पर खलासी बनकर यात्रियों को बनाते थे शिकार

मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बस-स्टैंड पर सक्रिय इस गिरोह के चार सदस्यों को चोरी के सामान और कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह लंबे समय से बस खलासी बनकर यात्रियों को ठगने और उनका सामान चोरी करने में शामिल था। छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड में खलासी बनकर यात्रियों के बैग से चोरी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक युवक को यात्री के बैग से पैसे निकालते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। चेन तोड़ने और काटने वाले औजार भी बरामद गिरफ्तार आरोपी के पास से नकदी के साथ-साथ बैग का चेन तोड़ने और काटने वाले औजार भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रियों को निशाना बनाता था। 3 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के 3 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के पास से चोरी की नकदी, बैग और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बिहार और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी इसी तरीके से अपराध को अंजाम देता रहा है। अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की पकड़े गए चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे साड़ी बेचने के बहाने घूमते थे और अवसर मिलने पर यात्रियों के बैग, पर्स या अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ करते थे। बस में सवारियों को चढ़ाने के नाम पर उनका पैकेट या बैग लेकर वे उन्हें नजरों से दूर ले जाते और कुछ ही सेकेंड में उसमें से पैसे निकालकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने यात्रियों से सफर के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने यात्रियों को चेतावनी देते हुए बस या ट्रेन में चढ़ते समय सतर्क रहने, अपना पर्स और बैग सुरक्षित रखने तथा अनजान व्यक्ति को अपना सामान न सौंपने की सलाह दी है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बस स्टैंड परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाएगी।


https://ift.tt/lGCwzE5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *