तालग्राम क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की देर रात एक सड़क हादसा हो गया। किलोमीटर संख्या 163 के पास कंटेनर और डीसीएम की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। गुवाहाटी से जयपुर सामान लेकर जा रहा एक कंटेनर शुक्रवार देर रात एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 163 के पास पीली पट्टी पर खड़ा था। कंटेनर चालक विपिन (पुत्र महावीर, निवासी नगला वरी, आगरा) और हेल्पर पंकज (पुत्र जितेंद्र उर्फ पप्पू, निवासी खरगपुरा, इटावा) वाहन से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी। डीसीएम को हरिशंकर (पुत्र बद्री प्रसाद, निवासी नगला बेहड, आगरा) चला रहा था। डीसीएम में उसके साथ शिवम (पुत्र राकेश, निवासी पैतीखेड़ा, आगरा), व्यापारी रामलखन यादव (निवासी मऊ) और एक अज्ञात भैंस व्यापारी सहित कुल चार लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में डीसीएम सवार रामलखन यादव, अज्ञात व्यापारी और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। कंटेनर चालक विपिन और हेल्पर पंकज को भी चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल एक युवक ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस, पीआरबी पुलिस, गश्ती दल और सहायक सुरक्षा अधिकारी आर.पी. कनौजिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। फायर ब्रिगेड और रिकवरी क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। सभी घायलों को तीन एंबुलेंसों की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
https://ift.tt/xEWckgL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply