कानपुर देहात के मंगलपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक जयवीर सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। 57 वर्षीय जयवीर सिंह को शुक्रवार सुबह पेट में दर्द होने के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके बेटे राहुल ने बताया कि शुक्रवार भोर पहर करीब 5 बजे जयवीर सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें निजी वाहन से लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। सुबह 11 बजे इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। राहुल के अनुसार, उनके पिता पिछले दो साल से अधिक समय से बीमार चल रहे थे और उनका लीवर का इलाज भी चल रहा था। उपनिरीक्षक जयवीर सिंह पांच महीने पहले ही मंगलपुर थाने में तैनात हुए थे। इससे पहले उन्होंने सिकंदरा और संदलपुर चौकी में भी अपनी सेवाएं दी थीं। जयवीर सिंह के निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक जयवीर सिंह अत्यंत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके असामयिक निधन पर पुलिस परिवार ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
https://ift.tt/Valq1Jk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply