खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के बोरना पंचायत स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में ‘सुरक्षित शुक्रवार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को बाल अधिकारों और बाल शोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुश्ताक अंसारी ने किया। उन्होंने बच्चों को समझाया कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान का अधिकार प्राप्त है। बाल श्रम, बाल विवाह और शोषण पर विस्तृत जागरूकता अंसारी ने बाल श्रम, बाल विवाह और यौन शोषण जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं से निपटने के लिए शिक्षा, कानून, सरकारी योजनाओं और सामुदायिक भागीदारी का सहारा लिया जा रहा है। बच्चों को किसी भी प्रकार के शोषण की स्थिति में तुरंत शिक्षक, अभिभावक या पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई। शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुश्ताक अंसारी के साथ शिक्षक मोहम्मद असगर अली, मनोज कुमार, राणा प्रताप मल्ल, शाहबाज अंसारी और विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों ने इस जागरूकता सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुए।
https://ift.tt/2Mlwue7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply