फिरोजाबाद में गुरुवार देर रात रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोमीन नगर में एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने शादी समारोह में शामिल बारातियों को रौंद दिया, जिसमें 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना देर रात की है। जब लेबर कॉलोनी निवासी आरिफ का पुत्र आहिल (9) अपनी चाची शाहिन और अन्य परिजनों के साथ मोमीन नगर में एक शादी समारोह में भात चढ़ाने जा रहा था। ओमप्रकाश यादव के घर के सामने से गुजरते समय एक तेज रफ्तार कार (UP83 DT 7125) के अज्ञात चालक ने नियंत्रण खो दिया और भीड़ में घुस गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आहिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में इरशाद, सलमा, आयशा, अनम, नगमा, सुमेरा, फिज़ा, शाहिद, अहद, इबाद, अहमद, आतिफ, कैफ समेत 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। प्रत्यक्षदर्शी इरफान पुत्र उस्मान ने बताया कि कार चालक तेज रफ्तार से भीड़ में घुसा और घटना स्थल से फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक आहिल के शव को बड़ी मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/sKXtlzJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply