बुलंदशहर में शादी में हर्ष फायरिंग में भाजपा कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई। द्वार पूजा के समय लाइसेंसी पिस्टल का बार-बार ट्रिगर दबाने से अचानक गोली चली। सामने कुर्सी पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता के बाजू को चीरते हुए सीने में घुस गई। बारात में मौजूद लोग ने तत्काल अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही कार्यकर्ता की मौत हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना 27 नवंबर की देर रात चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की है। जानिए पूरा मामला बुलंदशहर के ही ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अजयनगर से विनोद भाटी के बेटे शिवम भाटी की बारात चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में आई थी। बारात खानपुर पहुंची। द्वार पूजा की रस्में शुरू हुईं। दुल्हन के परिवार की ओर से आए सुग्रीव सोलंकी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर करने का प्रयास कर रहे थे। बार-बार ट्रिगर दबाने पर भी फायर नहीं हो रहा था। फिर अचानक से गोली चल गई। द्वार पूजा देखने सामने कुर्सी पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र भाटी (36) के बाजू को चीरते हुए सीने घुस गई। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने धर्मेंद्र भाटी को गाड़ी से लेकर अस्पताल जाने लगे। रास्ते में ही धर्मेंद्र की मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी की तलाश में भी जुटी है। धर्मेंद्र भाटी दूल्हे शिवम के मोहल्ले के रहने वाले थे। वह भाजपा विधायक के साथ रहते थे। वहीं गोली चलाना वाला सुग्रीव सोलंकी रिश्ते में दुल्हन का चचेरा भाई लगता है। घटना के बाद जल्दबाजी में शादी पूरी करके रात में ही लड़की विदा कर दी गई। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र भाटी के शव का पोस्टमॉर्टम नोएडा में कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/uE8RMzx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply