DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Hong Kong Fire | हांगकांग में मौत का मंजर! 94 जिंदगियां जिंदा जलकर खाक, बिल्डिंगों में आग लगने का सच सामने ला रही है जांच

हांगकांग में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मी दूसरे दिन भी संघर्ष करते रहे। इस हादसे के बाद मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 94 हो गई।
बचावकर्मी टॉर्च लेकर जले हुए टॉवरों के पास एक अपार्टमेंट से दूसरे अपार्टमेंट में जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन दल अब भी सात टॉवरों के सभी घरों में हताहतों की तलाश कर रहे हैं।
वहीं, वांग फुक कोर्ट परिसर की कुछ खिड़कियों से घना धुआं निकल रहा था। उत्तरी उपनगर ताई पो जिले में स्थित इन इमारतों में हजारों लोग रहते हैं।

अग्नि सेवा अभियान के उप निदेशक डेरेक आर्मस्ट्रांग चान ने कहा, हमारा अग्निशमन अभियान लगभग पूरा हो गया है। अगला चरण गहन तलाशी और बचाव अभियान है।
यह आग बुधवार दोपहर को बांस के मचान और निर्माण जाल से शुरू हुई मानी जा रही है, जो तेजी से सात इमारतों में फैल गई।
चान ने बताया कि मचान और मलबा ऊपर की मंजिलों से नीचे गिर रहा था, जिससे आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया था और बचाव कार्यों में भारी कठिनाई आई।

हांगकांग के नेता जॉन ली ने बृहस्पतिवार सुबह जानकारी दी थी कि 279 लोग लापता हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान अधिकारियों ने लापता लोगों या इमारतों के अंदर फंसे लोगों की संख्या पर कोई अद्यतन जानकारी नहीं दी।
दमकल सेवा विभाग के अनुसार, इस भीषण अग्निकांड में 94 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अग्निशमन कर्मियों सहित 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रात भर में लगभग 900 लोगों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump का ‘चिंता’ वाला एक्शन! 19 देशों के ग्रीन कार्ड होल्डर्स की होगी नए सिरे से जांच, क्या सुरक्षित है भारत?

जैसे-जैसे हांगकांग की बिल्डिंग में लगी आग की जांच गहरी होती जा रही है, जिसमें 94 लोगों की जान चली गई है, आग के तेज़ी से फैलने में कंस्ट्रक्शन मटीरियल की भूमिका की भी जांच हो रही है। टावर कॉम्प्लेक्स को रेनोवेट कर रही इंजीनियरिंग कंपनी के तीन बड़े अधिकारियों को हत्या के शक में गिरफ्तार किया गया है। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बिना असर वाले टावर के हर फ्लोर पर खिड़कियों से बहुत ज़्यादा आग पकड़ने वाला स्टायरोफोम लगा हुआ मिला है, जिससे पता चलता है कि इसका इस्तेमाल रेनोवेशन में किया गया था। 

स्टायरोफोम क्या है?

स्टायरोफोम पॉलीस्टाइरीन से बनता है, जो पेट्रोलियम-बेस्ड प्लास्टिक है। इसका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन, इंसुलेशन और फूड पैकेजिंग में बहुत ज़्यादा होता है। यूरोपियन यूनियन समेत दुनिया के कई हिस्सों में फूड पैकेजिंग में इसका इस्तेमाल बैन है। बैन के पीछे की वजहों में यह बात शामिल है कि स्टायरोफोम नॉन-बायोडिग्रेडेबल है और यह कैंसर पैदा करने वाला हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Punjab में MNREGA Scheme के तहत मजदूरों की शिकायतों की जांच केन्द्रीय टीम करेगी: Shivraj Chauhan

 

स्टायरोफोम की एक खास बात यह है कि यह काफी कम टेम्परेचर पर भी आग पकड़ सकता है और तेज़ी से जलता है। जलने पर, यह घना काला धुआं और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसा ज़हरीला धुआं निकालता है। स्टायरोफोम में हवा की जगह होती है: कुछ अंदाज़ों के मुताबिक, इसकी बनावट में 95 से 98 परसेंट हवा होती है। हालांकि यह स्टायरोफोम को हल्का और हवा में तैरने वाला बनाता है, लेकिन यह आग को तेज़ी से फैलने में भी मदद करता है। 


https://ift.tt/JtQqRUs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *