पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कम से कम 22 आतंकवादी मारे गए। देश की सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह अभियान बुधवार को उत्तरपश्चिमी प्रांत के डेरा इस्माइल खान ज़िले में उस सूचना के आधार पर चलाया गया कि वहां ‘‘फितना अल-खवारिज’’ से जुड़े आतंकवादी मौजूद हैं।
‘फितना अल-खवारिज’ शब्द का उपयोग पाकिस्तानी प्राधिकारी प्रतिबंधित टीटीपी के आतंकवादियों के लिए करते हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘ज़िंदा होने का प्रमाण चाहिए’… इमरान खान के बेटे कासिम ने लगाई इंटरनेशनल मदद की गुहार, कहा- पिता के साथ हुआ जेल में अमानवीय व्यवहार
सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया और भीषण गोलीबारी के बाद 22 आतंकवादी मारे गए।
उसने बताया कि क्षेत्र में मौजूद किसी भी अन्य आतंकवादी के खात्मे के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
यह इंटेलिजेंस ऑपरेशन KP के डेरा इस्माइल खान जिले में पाकिस्तानी तालिबान, या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सदस्यों की मौजूदगी की रिपोर्ट पर किया गया था, जिसने हाल के सालों में सिक्योरिटी फोर्सेज़ पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: Ahmedabad को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी: भारत के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण!
मिलिट्री की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने मारे गए संदिग्धों को मिलिटेंट बताया। ISPR ने एक बयान में कहा, “इलाके में पाए जाने वाले किसी भी मिलिटेंट को खत्म करने के लिए सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चलाया जा रहा है।”
अफगानिस्तान की सीमा से लगे KP में हाल के सालों में मिलिटेंसी में बढ़ोतरी देखी गई है, TTP और दूसरे मिलिटेंट ग्रुप अक्सर सिक्योरिटी फोर्सेज़ के काफिलों और चेक-पोस्ट को निशाना बनाते हैं, इसके अलावा लॉ एनफोर्सर्स और सरकारी अधिकारियों की टारगेटेड किलिंग और किडनैपिंग भी करते हैं।
इससे पहले दिन में, अधिकारियों ने बताया कि केपी के हंगू जिले में एक सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर आतंकवादियों के हमले में तीन पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए।
इस्लामाबाद लंबे समय से काबुल पर आरोप लगाता रहा है कि वह अपनी ज़मीन और भारत को TTP समेत आतंकवादी ग्रुप्स को पाकिस्तान के खिलाफ हमलों के लिए सपोर्ट करने दे रहा है। काबुल और नई दिल्ली ने लगातार इससे इनकार किया है।
पिछले महीने आतंकवादी हिंसा में बढ़ोतरी से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भयंकर झड़पें हुईं। दोनों देश 19 अक्टूबर को दोहा में सीजफायर पर सहमत हुए, लेकिन पड़ोसियों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है।
News Source- – PTI Information and arabnews.com
https://ift.tt/TtLfgKz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply