भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन आरा कैंपस आज एक दिवसीय रोजगार कैंप लगेगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आ सकते हैं। निजी क्षेत्र की कंपनी ऑन द स्पॉट सिलेक्शन करेगी। जॉब कैंप में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह जिला नियोजनालय की ओर से लगाया जा रहा है। इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी SUEROS LIMITED अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी । यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है। NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अपना निबंधन करा लें। कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी। 18 से 28 वर्ष तक के युवाओं को लाइन लीडर और सुपरवाइजर पद पर ऑन स्पॉट रोजगार मिलेगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी साथ लाना जरूरी है । कंपनी का नाम- SUEROS LIMITED पद- लाइन लीडर एवं सुपरवाइजर शैक्षणिक योग्यता- न्यूनतम 10 वीं, ITI एवं डिप्लोमा पास उम्र- 18 से 28 वर्ष तक आवेदक- पुरुष स्थान-जिला नियोजनालय, कृषि भवन कैंपस, आरा समय- सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इस जॉब कैंप में प्रवेश निशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी ।
https://ift.tt/gIwvPO6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply