रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पडीरा कला ग्राम पंचायत की गौशाला में गोवंशों के शव और अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार को गोवंशों की खाल निकालने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के सदस्यों ने गौशाला के अंदर और बाहर गड्ढों में भारी संख्या में गोवंश के शव देखे। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग गौशाला पहुंचे, जहां उन्हें दो गोवंशों के शव गौशाला के अंदर और कुछ दूरी पर एक गड्ढे में 2 दर्जन से अधिक गोवंशों के शव पड़े मिले। इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने एसडीएम और सीओ सहित कई अधिकारियों को फोन पर शिकायत की। सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। महाराजगंज के एसडीएम गौतम सिंह ने बताया कि सभी गोवंशों और अवशेषों को दफना दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि केयरटेकर ने अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं किया है, और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Kz1oaUv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply