DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर निगम का 835.93 करोड़ का पुनरीक्षित बजट पास:जलकल विभाग के बजट में 50 लाख की कटौती, लाइसेंस शुल्क 1.44 करोड़ का लक्ष्य रखा

सहारनपुर में महापौर डॉ.अजय कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक देर शाम तक चली, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 का 835 करोड़ 93 लाख 99 हजार रुपए का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। कार्यकारिणी इस बजट को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। बैठक में महापौर ने पार्षदों की शिकायतों पर गंभीर रहने और संबंधित विभागों को आख्या तैयार कर कार्रवाई करने को कहा। लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि बजट में कुछ संशोधन किए गए हैं, हालांकि कुल बजट राशि में कोई बदलाव नहीं है। नगर निगम के सभी वाहनों की बीमा राशि 30 लाख से बढ़ाकर 60 लाख रुपए कर दी गई है। जलकल विभाग के बजट में 50 लाख रुपए की कटौती की गई है। वाहनों के किराये पर भी 30 लाख रुपए की कटौती की गई है। पार्कों की अवसंरचना विकास के लिए उद्यान विभाग में 50 लाख रुपए के नए बजट का प्रावधान किया गया है। लाइसेंस शुल्क से पिछले वर्ष 65 लाख रुपए प्राप्त हुए थे, इस बार 1.44 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है। बकायेदारों से वसूली की जाए महापौर डॉ.अजय कुमार ने पार्षदों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर कई निर्देश दिए कि टैक्स विभाग को कहा गया कि सिर्फ टारगेट पूरा करने पर न जोर दें, बल्कि बकायेदारों से वसूली की जाए। पूरे महानगर में व्यवस्थित तरीके से अतिक्रमण अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड के लिए 60 लाख रुपए का बजट प्रावधान है। कई वार्डों में कार्य शुरू हो चुके हैं, कुछ स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं। सीएम ग्रिड के तहत बन रही सड़क पर बड़े फुटपाथ और पार्किंग व्यवस्था की कमी को लेकर मुख्य अभियंता निर्माण को क्षेत्रीय पार्षद के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिए। म्युटेशन कार्य को तेज करने और वार्ड वार जीआईएस सर्वे के लिए शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। पार्षदों ने उठाए स्थानीय मुद्दे बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याओं के साथ जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र प्रक्रिया सरल करने, म्युटेशन को आसान बनाने, निर्माण कार्यों पर पुराने फॉर्मेट वाले शिलापट लगाने, पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने निगम संपत्तियों को संरक्षित करने के सुझाव रखे।


https://ift.tt/Te5UR4G

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *