भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी) कानपुर के निदेशक प्रो. शांतनु दुबे (55) का गुरुवार को ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया। वे अटारी से जुड़े 89 कृषि विज्ञान केंद्रों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक के बीच उन्हें बेचैनी महसूस हुई और देखते-देखते वे अपनी कुर्सी से नीचे गिर पड़े। साथ में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत सीपीआर दिया और उन्हें रावतपुर स्थित कार्डियोलॉजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बिहार के रहने वाले है प्रो. दुबे प्रो. दुबे के निधन की खबर से ICAR संस्थान में शोक की लहर है। उनकी पत्नी प्रो. उमा शाह भी ICAR में कृषि प्रसार प्रमुख हैं। मूल रूप से बिहार के भागलपुर निवासी प्रो. शांतनु दुबे ने फरवरी 2023 में कानपुर अटारी के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। किसान-सहभागिता अनुसंधान पर उनके कई शोध प्रकाशित हुए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञ के रूप में पहचान मिली थी। अटारी कानपुर के माध्यम से उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों तक उन्नत कृषि तकनीकों को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में संस्थान तेजी से प्रगति कर रहा था। प्रो. दुबे के आकस्मिक निधन से कृषि शोध जगत को बड़ी क्षति हुई है।
https://ift.tt/tnQqarg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply