बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गृह मंत्री बनते ही एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पुलिस की तैनाती का ऐलान किया है। इस फैसले से पटना के की कॉलेजों में पढ़ रही छात्राएं काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इससे लड़कियों में कॉन्फिडेंस आएगा, वह डरा हुआ महसूस नहीं करेंगी। इसके साथ ही हमें ऐसा लगेगा कि कोई गार्जियन के जैसा हमें सपोर्ट कर रहा है। लड़की होते हुए कई बार असुरक्षित महसूस किया- संगम कुमारी छात्रा संगम कुमारी ने कहा, ‘सम्राट चौधरी का यह फैसला बहुत सही है। इस फैसले से लड़कियों के अंदर कॉन्फिडेंस आएगा और वह डरी हुई महसूस नहीं करेंगी। मैंने एक लड़की होते हुए कई बार असुरक्षित महसूस किया है। कॉलेज से जब ऑटो में बैठती हूं और अकेले रहती हूं तो ड्राइवर सुनसान रास्तों से ले जाने की कोशिश करता है। लड़कों का नेचर पता नहीं होता है कि वह किस नजर से देख रहे हैं।’ लड़कों के कमेंट सुनकर करना पड़ता है अनसुना छात्रा अनुराधा ने कहा, सम्राट चौधरी ने लड़कियों के सेफ्टी को लेकर बहुत अच्छी बात बोली है। हम लोगों को भी कॉलेज के बाहर निकलने पर काफी प्रॉब्लम होती है। कई बार तो लड़कों के कमेंट सुनकर अनसुना करना पड़ता है। अगर सरकार हमें सेफ्टी दे रही है तो हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। लड़कियों के साथ छेड़खानी अब आम बात बन गई है। अगर पुलिस की तैनाती हो जाएगी तो हम लड़कियों के लिए बहुत बड़ा हेल्प होगा। जब मैं कॉलेज से बाहर निकलूंगी और मेरे पीछे पुलिस रहेगी तो मनचले लड़कों का हिम्मत नहीं होगा कि वह मुझे कुछ कर सके। – अनुराधा, छात्रा नॉर्मल कपड़ों में भी लड़कियां सेफ महसूस नहीं करती छात्रा प्रिया मंडल ने कहा, ‘महिलाओं को कॉलेज से निकलने के बाद कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह फैसला गर्ल सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है। मेरी एक सहेली कॉलेज से लाल ड्रेस पहनकर बिना दुपट्टा के जा रही थी तो एक लड़के ने कमेंट करते हुए कहा कि देखो लाल परी जा रही है। यह सारी बातें काफी डिस्टर्ब करती है।’ हमें हमारे नॉर्मल कपड़ों में भी सेफ महसूस नहीं होता है। अगर कभी हम अपने कपड़ों पर दुपट्टा ना लें तो लड़के गलत नजर से देखते हैं। दुपट्टा होते हुए भी दुपट्टा संभालने की नौबत आ जाती है। – प्रिया मंडल, छात्रा ऑटो में आदमी हमें छूने की करते हैं कोशिश छात्रा अनंदिता दिव्या ने कहा, ‘मैं सरकार के इस फैसले से पूरी तरह सहमत हूं। हमें बाहर बहुत कुछ सुनने को मिलता है जो हम अपने घर पर नहीं बता सकते हैं। अगर कोई गार्जियन के जैसे मेरे सपोर्ट में रहेंगे तो इससे हमें बाहर निकलने में बहुत कॉन्फिडेंस मिलेगा और डर भी नहीं लगेगा। कॉलेज के बाहर निकलते ही बहुत सारे मनचले मिल जाते हैं। रोड पर तो कई कमेंट सुनने को मिलते ही है, ऑटो पर अगर हमारे साथ कोई आदमी बैठता है तो हमें महसूस होता है कि उनका बिहेवियर सही नहीं है, क्योंकि वह छूने की कोशिश करते हैं। – अनंदिता दिव्या, छात्रा ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ किया जाएगा तैयार सीएम सम्राट चौधरी ने महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ यूपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा। हर स्कूल-कॉलेज के छुट्टी के समय पिंक पुलिस तैनात रहेगी और किसी भी तरह की छेड़खानी पर सीधे कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ने साफ कहा था कि अगर किसी युवती, छात्रा या महिला से छेड़खानी हुई तो आरोपी तो गिरफ्तार होगा ही, लेकिन लापरवाही करने वाली पुलिस पर भी कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/ONT9KlA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply