बदायूं में देर रात पुलिस और गोमांस तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। बिनावर थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर हुई इस मुठभेड़ में एक तस्कर आसिफ को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस चेकिंग के दौरान मोहम्मदपुर विहार कट के पास तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखते ही तीनों ने भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाशों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में आसिफ पुत्र पप्पू कुरैशी निवासी गांवों सिकरौड़ी, थाना बिनावर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया। उसके पास से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार, चाकू, रस्से, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आसिफ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आसिफ एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गोकशी, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान आसिफ के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग निकले। उनकी तलाश में पुलिस ने देर रात तक गांवों, जंगलों और कच्चे रास्तों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिशें भी दी गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार बदमाशों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने जानकारी दी कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सामान्य है, लेकिन पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रख रही है।
https://ift.tt/ybOme2s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply