DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिजली तार की चिंगारी से पेड़ में लगी आग:पूर्णिया में विशाल टहनी सड़क पर गिरी, दो टोटो क्षतिग्रस्त; बड़ा हादसा टला

पूर्णिया शहर के व्यस्ततम इलाके में से एक काला भवन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास गुरुवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिजली के तारों से निकली चिंगारी से पेड़ में आग लग गई। तेज लपटों के बीच विशाल टहनी टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। विशाल टहनी की चपेट में आने से दो टोटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि चालक बाल-बाल बच गए। सड़क पर लगा लंबा जाम प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दिनभर से बिजली के पोल में स्पार्किंग हो रही थी, जिसकी शिकायत बिजली विभाग को कई बार दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाही के कारण ही पेड़ में आग लगी और चिंगारी ने आग के गोले जैसा रूप ले लिया। जिसके बाद देर शाम पेड़ की टहनी सड़क पर गिरकर दुर्घटना का कारण बन गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया। टहनी गिरने के बाद मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग गया। सड़क पर बस, ऑटो और दो पहिया वाहनों की लाइन लग गई। बाद में के. हाट थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची, सड़क से पेड़ की टहनी हटवाई और यातायात बहाल कराया। विभाग पर लापरवाही का आरोप वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जगह संवेदनशील है। यहां जज कॉलोनी, एएसपी आवास और कई थाना मौजूद हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग समय-समय पर मेंटेनेंस नहीं करता, जिससे क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग की लापरवाही से आज जान जाने की नौबत आ गई थी। विभाग को तुरंत लाइन चेकिंग और पुराने तार बदलने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।


https://ift.tt/4LTJOwl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *