फिरोजाबाद में गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर चोर अर्जुन उर्फ पुतला को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना सिरसागंज पुलिस ने की। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुन उर्फ पुतला किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। NH-2 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा और उसकी मोटरसाइकिल गिर गई। इसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अर्जुन के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, चोरी की एक मोटरसाइकिल और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, अर्जुन उर्फ पुतला पर मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद जिलों में लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक वीरेंद्र, उपनिरीक्षक भैया लाल, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, शिव शंकर, शिव प्रताप, हीरालाल, कांस्टेबल अमित सिंह, विश्वेंद्र और नाहर सिंह शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/uwzPDmH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply