अमेठी में आज जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश अग्रहरि के आवास पर ‘बहू भोज’ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, कई मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे। यह भोज राजेश अग्रहरि के ज्येष्ठ पुत्र हिमांशु अग्रहरि के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिनकी शादी 24 नवंबर को हुई थी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री बेबी रानी मौर्य और मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, कई अन्य मंत्री, विधायक और सांसद भी उपस्थित रहेंगे। वीआईपी मेहमानों की उपस्थिति को देखते हुए, पूरे अमेठी कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ यातायात पुलिस भी तैनात की गई है, ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके। कस्बे में रूट डायवर्जन भी लागू रहेगा।
https://ift.tt/oGLVJCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply