STF ने लखनऊ से कोडीन मिक्स नशीली फेन्सेडिल कफ सिरप की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी लखनऊ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 करोड़ की नशीली ड्रग खपाने वाले सिंडिकेट का अहम हिस्सा है। वहीं दुबई से ऑपरेट करने वाले किंगपिन का करीबी बताया जा रहा है। STF ने गोमती नगर के ग्वारी चौराहे के पास से अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को गिरफ्तार किया। आरोपी को एसटीएफ मुख्यालय लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी लखनऊ में रहकर नेटवर्क को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था। STF ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक फॉर्च्यूनर कार, आधार कार्ड, 4500 रुपए नकद और मोबाइल में मौजूद कई अहम डिजिटल दस्तावेज बरामद किए हैं। अब पढ़िए कैसे सिंडिकेट के सम्पर्क में आया… परिचित के जरिए किंगपिन से मिला एसटीएफ जांच में सामने आया है कि अमित सिंह टाटा, कोडीन मिक्स कफ सिरप सिंडिकेट के किंगपिन शुभम जायसवाल का करीबी और पार्टनर है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आजमगढ़ निवासी विकास सिंह के जरिए उसकी पहचान शुभम जायसवाल से हुई थी। इसके बाद उसने ज्यादा मुनाफे के लालच में अवैध कारोबार में कदम रखा। जनवरी 2024 में झारखंड के धनबाद में ‘देवकृपा मेडिकल एजेंसी’ नाम की फर्म खोली। कागजों में फर्म अमित टाटा के नाम थी, लेकिन उसका पूरा संचालन शुभम जायसवाल और उसके पार्टनर करते थे। बाद में वाराणसी में भी ‘श्री मेडिकल’ के नाम से ड्रग फर्म लाइसेंस लेकर फेन्सेडिल कफ सिरप का व्यापार किया गया। अमित टाटा ने स्वीकार किया कि उसने धंधे में करीब 5 लाख रुपए लगाए और बदले में 20 से 22 लाख रुपए तक की रकम पाई। वाराणसी की फर्म से अलग-अलग चरणों में करीब 8 लाख रुपए अतिरिक्त मिले। यह पैसा नकद में दिया जाता था, जिसे वह अपनी पत्नी के बैंक खाते में जमा करता था। पहले से दर्ज हैं मुकदमे, पिता भी रहा आरोपी एसटीएफ के अनुसार अमित सिंह टाटा के खिलाफ पहले से थाना सुशांत गोल्फ सिटी, कमिश्नरेट लखनऊ में कफ सिरप तस्करी का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा वाराणसी की कोतवाली में उसके पिता अशोक कुमार सिंह और उनकी फर्म के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज रह चुकी है। अब नशीली दवाओं का सप्लाई नेटवर्क जानिए… बांग्लादेश और नेपाल तक भेजते ड्रग सिंडिकेट ने एबॉट कंपनी से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का कफ सिरप खरीदा था। इसमें से अधिकांश खेप फर्जी दस्तावेजों के सहारे तस्करों को बेची गई। आरोपी ने दावा किया कि इस पूरे खेल में दवा कंपनी के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। STF सूत्रों के मुताबिक झारखंड की मेडिकल फर्म के जरिए प्रतिबंधित कोडीन मिक्स कफ सिरप की खेप पश्चिम बंगाल भेजी जाती थी, जहां से इसकी तस्करी बांग्लादेश और नेपाल तक होती थी। फर्जी खरीद-बिक्री बिल और ई-वे बिल बनाकर करोड़ों रुपए का अवैध कारोबार किया गया। गिरफ्तारियों के बाद दुबई फरार हुआ मास्टरमाइंड रांची और गाजियाबाद में पहले हुई गिरफ्तारी के बाद तस्करी का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल अपने परिवार और पार्टनरों के साथ दुबई फरार हो गया। फिलहाल वह वीडियो कॉल और ऑनलाइन माध्यमों से नेटवर्क को चला रहा है। एसटीएफ उसकी लोकेशन और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच में जुटी है। ………………………………….. यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में पुलिस से भिड़े कांग्रेसी: बैरिकेडिंग पर चढ़े; घसीटा, बोले- चुनाव आयोग RSS की नई शाखा बन गया है लखनऊ में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस ने “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसी प्रदेश कार्यालय से मार्च निकालते हुए चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव करने बढ़े। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’, ‘RSS की नई शाखा- चुनाव आयोग’ के नारे लगाए। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/yogA3aT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply