झांसी में बेकाबू रोडवेज बस ने हाइवे के डिवाइडर पर घास काट रहे 4 कर्मचारियों को कुचल दिया। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी है। जबकि, पास में काम कर रहे 5 कर्मचारी बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। रोडवेज बस में सवार यात्री रागनी ठाकुर ने बताया- “ड्राइवर एक हाथ से मोबाइल चला रहा था, जबकि दूसरे हाथ से स्टेयरिंग थामे था। मोबाइल चलाते समय ड्राइवर एक महिला का नंबर लेने लगा। तभी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर दौड़ने लगी। 4 लोगों को कुचलते हुए बस दूसरी लाइन पर आकर रुक गई। बस खाई में गिरने से भी बच गई।” पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा। हादसा गुरुवार शाम को पूंछ थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाइवे पर सेसा गांव के पास हुआ है। 9 कर्मचारी डिवाइडर पर घास काट रहे थे पार्थ इंडिया कंपनी के सुपरवाइजर राकेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया- हमारी कंपनी हाइवे के डिवाइडर पर घास कटिंग का काम कर रही है। इसके लिए गुरुवार को 9 कर्मचारियों को लगाया गया था। सभी लोग सेसा गांव स्थित मुस्कान ढाबा के पास डिवाइडर पर घास काट रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे झांसी की तरफ से कोंच जा रही रोडवेज बस तेज गति में आई। बस डिवाइडर पर काम कर रहे 4 लोगों को कुचलते हुए दूसरी लाइन पर पहुंच गई। हादसे में जालौन के एट निवासी पानकुंवर पत्नी कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 लोग घायल हो गए। जिनको मोंठ सीएचसी लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद ए ट के ईगुंई कलां निवासी हरगोविंद (47) पुत्र हरदयाल अहिरवार को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रात को झांसी मेडिकल कॉलेज में उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभी एट निवासी हरिबाबू और गुड्डी बाई का इलाज चल रहा है। बस छोड़कर भागा ड्राइवर हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों ने कहा कि आरोपी ड्राइवर मोबाइल चला रहा था। इसलिए हादसा हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। साथ काम करने वाले कर्मचारी हादसा देख कांप उठे। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों काे अस्पताल पहुंचाया। मोबाइल चला रहा था ड्राइवर मृतक हरगोविंद के भाई कैलाश ने बताया- मेरा भाई हरगोविंद हाइवे डिवाइडर पर पेड़ लगाने और उनके रखरखाव का काम करता था। शाम 5 बजे खबर मिली कि रोडवेज बस ने 4 लोगों को कुचल दिया। इसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि झांसी लाते वक्त रास्ते में हरगोविंद ने दम तोड़ दिया। दो लोग घायल हैं। पता चला कि राेडवेज बस का ड्राइवर एक हाथ से मोबाइल चला रहा था, जबकि एक हाथ से स्टेयरिंग पकड़े था। इसी लापरवाही की वजह से मेरे भाई और महिला की मौत हुई है। हरगोविंद की 3 बेटियां और एक बेटा है। बेटी नेहा और मोहिनी की शादी हो चुकी है। जबकि रागिनी और बेटा हर्षित अविवाहित हैं। वहीं, मृतका पानकुंवर के बच्चे नहीं थे। एक बच्चे को गोद लिया था। उसकी शादी हो चुकी है। एसपी ग्रामीण बोले- ड्राइवर भाग गया एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ड्राइवर रोडवेज बस छोड़कर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/5iv4Rp0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply