सोनबरसा | 51वीं बटालियन एसएसबी सोनबरसा और भुतही थाना पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई में 50 किलो गांजा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर की गई। टीम ने भुतही क्षेत्र में पिलर संख्या 326(32) के निकट एक ऑटो को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 10 पैकेट गांजा जैसा पदार्थ मिला। प्रत्येक पैकेट का वजन पांच किलो था। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बीआर 06 पीजी 5558 नंबर के सीएनजी ऑटो को पीछा कर रोका। वाहन की मिडिल सीट के नीचे छिपाकर रखे पैकेट बरामद किए गए। मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय झा, पिता राम नरेश झा, निवासी बेगनाही, बेलगंज, बैरगनिया के रूप में की गई है। पूछताछ में उसने तस्करी की बात स्वीकार की।
https://ift.tt/pbR4mdx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply