भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट, डुमरा में डीएलएड प्रशिक्षुओं व चिह्नित प्रयोगशाला विद्यालयों के शिक्षकों का क्रियात्मक अनुसंधान आधारित कार्यशाला शुरु हुई। कार्यशाला का शुभारंभ डायट की प्राचार्या कुमारी अर्चना के अलावा रिसोर्स पर्सन सह डायट बाका की प्लानिंग एंड रिसर्च के व्याख्याता अंजू कुमारी साहू, डायट सोनपुर छपरा की बॉटनी की व्याख्याता समेत डायट डुमरा के व्याख्याताओं ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्राचार्या अर्चना ने कहा कि बच्चों को कक्षा में आनंदायी माहौल में शिक्षा मिले, इसके लिए क्रियात्मक रुप से प्रभावी शिक्षक का होना जरुरी है। वर्तमान समय में बच्चों को सभी विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो, इसके लिए शिक्षकों के अनुसंधान आधारित शिक्षण कौशल विकास जरुरी है। तभी वे बच्चों को बेहतर तरीका से पढ़ा पायेंगे। वहीं कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन अंजू कुमारी साहू व आरती कुमारी ने क्रियात्मक अनुसंधान आधारित शिक्षण कार्यशाला के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की।
https://ift.tt/S8wUA19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply