बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भीड़ प्रबंधन,साफ सफाई,बेहतर व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने पर ध्यान दिया। कमेटी के अध्यक्ष ने गेट नंबर 1,2 और 3 के पास मौजूद अतिक्रमण को 24 घंटे में हटाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण न हटने पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। वहीँ कमेटी सदस्य दिनेश गोस्वामी ने कहा कि निरीक्षण की उनको कोई सुचना नहीं दी गयी। मंदिर कार्यालय में की मीटिंग बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायधीश इलाहाबाद हाई कोर्ट अशोक कुमार और सदस्य रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायधीश मुकेश मिश्रा मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी सिटी राजीव कुमार एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा,सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सहित मंदिर के कार्यवाहक प्रबंधक मुनिश कुमार के साथ मंदिर के ऑफिस में मीटिंग की। इस दौरान अलग अलग बैंक के मैनेजर भी मौजूद रहे। दर्शनों की व्यवस्था के लिए किया निरीक्षण मीटिंग करने के बाद कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य ने मंदिर में बेहतर दर्शनों के लिए क्या व्यवस्था की जा सके इसके लिए निरीक्षण किया। भविष्य में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से दिक्कत न हो इसके लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखा गया कि बुजुर्ग श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए क्या इंतजाम किए जाएं। मंदिर में लगेगी रेलिंग नए वर्ष से पहले कमेटी मंदिर परिसर में रेलिंग लगाकर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराने की व्यवस्था कर रही है। IIT रुड़की की टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद मंदिर के आंगन में रेलिंग लगाने का काम शुरू किया जाएगा। जिससे भीड़ नियंत्रण में काफी सुधार होगा। कमेटी अध्यक्ष का कहना है 1 जनवरी से पहले यह व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जाएगा। दान के धन का हो सदुपयोग मंदिर की जमा धनराशि को लेकर मीटिंग के दौरान बुलाए गए बैंक कर्मियों से काफी देर चर्चा की गई। बैंक कर्मियों से कहा कि आपके बैंक मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए CSR फंड से कुछ काम कराएं। मंदिर कमेटी बैंकों से स्वक्षता के आधुनिक उपकरण और रेलिंग का काम कराना चाहती है। इसके अलावा बैंकों में जमा धनराशि से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले कामों पर भी चर्चा की गई । जिससे धन का सदुपयोग किया जा सके। 24 घंटे में हटाए जाएं अतिक्रमण निरीक्षण के दौरान कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि गेट नंबर 1,2 और 3 के पास कुछ दुकानें और कमरों अवैधानिक तरीके से अतिक्रमण किया गया है। जिससे न केवल बाहर से आने श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है बल्कि आवागमन में बाधा पहुंचती है। वहीं मंदिर के सामने से दर्शन में भी यह अतिक्रमण स्थल अत्यंत असुविधाजनक दिखता है। अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने यह अतिक्रमण किया हुआ है वह 24 घंटे के अंदर इनको हटा लें अन्यथा इसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/0ho35wa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply