भास्कर न्यूज|दरभंगा डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में युवा उत्सव 30 नवम्बर को तथा साइंस मेला-2025 का आयोजन 2 दिसम्बर को दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मब्बी दरभंगा में किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साइंस मेला के आयोजन का समय 10:30 बजे पूर्वाह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित किया गया है एवं 03 दिसम्बर 2025 को साइंस मेला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान विजेताओं के नाम जिला के वेबसाइट के माध्यम से परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया। साइंस मेला के निर्णायक मंडल में कुल तीन सदस्य होंगे जिनका नाम एवं अन्य विवरणी प्रधानाचार्य, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा के द्वारा जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, दरभंगा को उपलब्ध कराया जायेगा। वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता,जिला लो.शि.नि. पदाधिकारी, दरभंगा रहेंगे तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। डीपीओ स्थापना एवं डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान दरभंगा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर सफलतापूर्वक आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ऑडिटोरियम लहेरियासराय दरभंगा में किया जाएगा, आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी दरभंगा तथा डीएसओ के देखरेख में आयोजित होगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में 1 दिसंबर को 15 से 29 वर्ष उम्र पूर्ण करने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव में 01 सितंबर को 15 से 29 वर्ष पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को भाग लेना है।
https://ift.tt/S8wUA19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply