बक्सर|आरक्षण को लेकर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा दिए गए कथित बयान ने इन दिनों तीखी प्रतिक्रिया उत्पन्न कर दी है। आरोप है कि अजाक्स के एक कार्यक्रम के दौरान अधिकारी ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर व्यापक रोष व्याप्त है। सामाजिक सद्भाव, समरसता और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को ठेस पहुंचाने वाला यह कथित वक्तव्य विभिन्न वर्गों द्वारा निंदनीय बताया जा रहा है। इसी क्रम में इटाढ़ी प्रखंड स्थित श्रीधराचार्य वेद गुरुकुलम सिकटौना के छात्रों ने आज अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला दहन किया तथा सरकार से मांग की कि इस प्रकार की टिप्पणी पर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी पदस्थ अधिकारी किसी वर्ग, जाति या समुदाय के विरुद्ध इस तरह का कथित अपमानजनक वक्तव्य न दे सके।
https://ift.tt/S8wUA19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply