भास्कर न्यूज|बक्सर गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम अविनाश कुमार ने की। बैठक में चयन समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में चयन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। एसडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से सभी सरकारी विद्यालयों में युवा उत्सव से संबंधित सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। चयनित होने वाले प्रतिभागियों के लिए विभिन्न विधाओं की घोषणा भी की गई, जिनमें चित्रकला, कहानी लेखन, कविता, समूह गायन, लोक नृत्य, एकल गायन, एकल नृत्य, समूह वादन, एकल वादन, लघु नाटक, फोटोग्राफी और मूर्ति कला शामिल हैं। प्रतिभागियों के अनुमंडल स्तरीय चयन हेतु नगर भवन, बक्सर को चिन्हित किया गया है। सभी प्रतिभागियों को 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नगर भवन में उपस्थित होकर अपनी-अपनी विधाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा। अनुमंडल स्तर पर चयनित कलाकार 2 और 3 दिसंबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव में बक्सर की प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां तेज कर दी हैं।
https://ift.tt/z1xtEVg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply