भास्कर न्यूज | बक्सर श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण के पावन अवसर पर आज इस्कॉन मुसाफिरगंज, बक्सर द्वारा अत्यंत उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ भव्य नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गई। जिसमें द्वारकानाथ ऋषिकेश प्रभु, राम निताई पद प्रभु, एवं सेवा स्वयंभू प्रभु जी की विशेष उपस्थिति रही। यात्रा का शुभारंभ श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर (इस्कॉन), मुसाफिरगंज से हुआ, जहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेशन रोड, पुलिसचौकी, पीपी रोड, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, माखनभोग, कोइरपुरवा, ज्योति चौक से गुजरते हुए पूरे नगर में भक्ति, उल्लास और दिव्यता का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। मृदंग, करताल और हरिनाम की मधुर धुनों के साथ भक्तगण नृत्य करते हुए आगे बढ़ते रहे। संपूर्ण शहर “हरे कृष्ण हरे राम” के संकीर्तन से गूंज उठा और लोगों ने घरों से निकलकर हरि-नाम का स्वागत किया। शहर के अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प-वर्षा कर संकीर्तन मंडली का अभिनंदन किया। जिस रास्ते से संकीर्तन यात्रा निकली शहरवासी भी जुड़ते गए। शहरवासियों ने भी राम नाम का संकीर्तन किया। मंदिर के अध्यक्ष मनोहर दास प्रभु ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना, सामूहिक सद्भाव, संस्कृति और कृष्ण भक्ति को जागृत करना है। हरि नाम से ही मानव जगत का कल्याण हो सकता है। “हरि नाम ही कलियुग का एकमात्र कल्याण के लिए है। “हरि नाम कलियुग में वही काम करता है, जो होम्योपैथिक, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक जैसी दवाओं का संयुक्त प्रभाव करता है। यह आत्मिक कल्याण का एंटीबायोटिक है।” कार्यक्रम में अन्य उपस्थित भक्त विनय प्रभु, मुकुंद सनातन प्रभु, पुरुषोत्तम प्रभु, रवि प्रभु, रितेश, आदित्य, सक्षम, सिद्धार्थ, पंकज, मनोज प्रभु एवं माताओं सहित अन्य सैकड़ों भक्त सम्मिलित हुए।
https://ift.tt/APiKaZR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply